भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कनाडा की हिन्दी साहित्य परिषद बी.सी. द्वारा 28 जनवरी, 2023 को लक्ष्मी नारायण मंदिर, सरे में हिंदी काव्य समारोह का आयोजन किया गया। वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास का प्रतिनिधित्व श्री संजय मल्होत्रा, वाइस काउंसल ने किया। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने इस समारोह में भाग लिया और इस अवसर पर सुंदर और सुरुचिपूर्ण देशभक्ति कविताएं और गीत प्रस्तुत किए।

On the occasion of 74th Republic Day of India, the Hindi Literary Society of Canada B.C. organized a Hindi Poetry programme on January 28, 2023 at Lakshmi Narayan Temple, Surrey. The Consulate General of India in Vancouver was represented by Mr. Sanjay Malhotra, Vice Consul. A large number of Indian diaspora members attended the event and presented beautiful and elegant patriotic poems and songs on the occasion.